घर के कचड़े से पैसे कैसे बनाए ?

अपने घर के कचड़ो से बेचके या फिर उसे रिसाइकल  करके या फिर घर के सजावट का समान बनाकर | आगे और भी उपाय जानने के लिए स्लाईड करे |

घर मे जंग लगे हुये लोहे का आप उपयोग करके पुराने लोहे से कुछ अलग तरह के सजावट का समान बना सकते है | अगर अच्छे दम मे इसे कबाड़ी वाले को बेच सकते है |

घर मे लाए हुये सब्जी या फल के छिलके से आप अपने बागान मे खाद बना सकते है |t

घर मे ब्यूटी प्रोडक्टस के रैपर को आप रीसाइकल के लिए कंपनी को बेच सकते है या फिर सजावट मे भी इसे उपयोग करसकते है |

घर मे सबके पुराने कपड़ों से अनेक चीजों मे उपयोग ला सकते है जैसे कपड़े का थैला बनके या फिर सजावट के लिए |

पुराने रद्दी कागज या फिर book से सजावट के रूप मे उपयोग मे ला सकते है | पुराने बुक को बेच के भी पैसे बन जाएंगे |